board pariksha telegram

अगर आप पढाई करते है तो यहाँ नीचे जरूर क्लिक करे ⇓⇓

Bihar Board arts full course 2024,arts course 2024,12th online course bihar board,

new link download admit card 2022 : अब होगा आसानी से यहाँ से डाउनलोड

Bihar board admit card 2022 : बिहार बोर्ड ने १०वीं और १२वीं की एडमिट कार्ड जारी कर चूका है आप इसे आसानी से यहाँ से डाउनलोड ककर सकते है COVID-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच Govt. Of Bihar ने सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दे दिया है। लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से Bihar Board 10th Exam 2022 तय तारीख पर ही होगी। आपको बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने इसके संकेत दे दिए हैं।

BSEB Bihar Board 10th Admit Card 2022: बिहार बोर्ड ने 10वीं के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। हम यहां बताएंगे कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) का एडमिट कार्ड  8 जनवरी शनिवाा को जारी कर दिया गया। बता दें कि एडमिट कार्ड केवल प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किया गया है,। अंतिम परीक्षा के लिए नहीं  वे सभी छात्र जो परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट – secondary.biharboardonline.com पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

pdf download, free pdf, download link, download pdf for free

बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 2022: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: बीएसईबी 10वीं एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट scondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।

चरण 2: फिर, होमपेज पर “बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2022” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: उम्मीदवारों को अब अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे कि उनका स्कूल आईडी, पासवर्ड, या अनुरोधित कोई अन्य जानकारी।

चरण 4: आपका बीएसईबी 10वीं प्रवेश पत्र 2022 अब आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

चरण 5: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरतों के लिए एक प्रिंटआउट लें।

BSEB ने जारी किया एडमिट कार्ड:

बिहार बोर्ड यानि BSEB की तरफ से 8 December, 2022 को Bihar Board 10th Exam 2022 के लिए Admit Card जारी कर दिया गया है।

इस तारीख से परीक्षा शुरू:

बता दें की Bihar Board 10th Exam 2022 की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 और 22 January, 2022 होनी है,

जबकि सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 24 February,, 2022 तक आयोजित की जानी है।

बताते चलें की Admit Card को स्कूल हेड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं छात्र अपना Admit Card अपने स्कूल से हासिल कर सकते हैं।

exam preparation, study materials, notes, pdf, book, board exam, download button, question & answer

स्कूल हेड की मुहर और हस्ताक्षर से स्टूडेंट को जारी होगा एडमिट कार्ड:

बता दें की Admit Card को डाउनलोड करने के लिए स्कूल हेड को अपने Login क्रेडेंशियल जैसे School ID और Password की आवश्यकता होगी।

स्कूल हेड सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।

वहीं यूजर होम पेज पर दिए गए ‘Secondary School Login’ बटन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद User Name और Password डालकर लॉगिन करेंगे।

इसके बाद Admit Card डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट(Print Out) प्राप्त कर सकते हैं।

इन Admit Card को डाउनलोड करने के बाद स्कूल हेड हस्ताक्षर और मुहर लगा कर स्टूडेंट को देंगे ।

BSEB 12th Practical Admit Card, DownloadClick Here

Impotent Link 2022

12th Admit Card Practical  Server -1
Server -2
Server -3 
Start Exam  10 January 
Last Date  20 January 

डाउनलोड करे सभी वायरल प्रश्न: निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

20 से 22 जनवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा
बीएसईबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, व्यावहारिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक आयोजित की जानी है और थ्यौरी यानी  सिद्धांत परीक्षा 17 से 24 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि स्कूल के प्रधानाध्यापकों को लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करने की आवश्यकता है जैसे कि इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए स्कूल आईडी और पासवर्ड। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी।

 1,652 total views,  1 views today

click here, click here to download,  download, click button, download button

Leave a Comment

Your email address will not be published.